
एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करती ईओ पूजा श्रीवास्तव।
कासगंज। अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर और पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने अहरौली के नगला सैय्यद स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एमआरएफ सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे व कंप्यूटर लगाए जाएंगे। प्रतिदिन 16 टन गीला कूड़ा और पांच टन सूखा कूड़ा घरों से निकलता है। एमआरएफ सेंटर के संचालित होने से लोगों को सड़क पर गंदगी और कूड़े के ढेर से निजात मिलेगी। तैयारियां पूरी क ली गई हैं। जल्दी इस सेंटर को संचालित किया जाएगा।