छह माह पुराने मामले का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो
Trending Videos
छह माह पुराने मामले का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊरानीपुर। थाने में तैनात एक दरोगा भुक्तभोगी पर ही चोरी के आरोपी से समझौता कर लेने का दबाव बना रहा है। अब इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, ऑडियो करीब तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद इसकी जांच मऊरानीपुर सीओ को सौंपी गई है।
गांव बुढ़िया निवासी गीता सेन ने बताया कि 11 जनवरी को उनके घर में पड़ोस में ही रहने वाले प्रभुदयाल उर्फ पुप्पी, मनी, मदान समेत अज्ञात ने चोरी की थी। उसने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी। जब उसने दरोगा से बात कही तो वह उल्टे उस पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा। दरोगा ने कहा कि पूर्व प्रधान से मिलकर बात करें। भुक्तभोगी महिला से उसने कहा कि जितने की चोरी हुई है, उतनी रकम वह दिला देगा। एसपीआरए डा. अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।