पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूलनी में पिछड़ने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। 12 नवंबर के बाद कार्रवाई की जाएगी।
{“_id”:”672a3ee07bfb4263cc00214d”,”slug”:”instructions-to-maintain-proper-power-supply-on-chhath-puja-warning-to-engineers-regarding-revenue-collection-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: छठ पूजा पर बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश, राजस्व वसूली को लेकर अभियंताओं को चेतावनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

– फोटो : अमर उजाला
पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने राजस्व वसूलनी में पिछड़ने वाले अभियंताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है कि ऐसे अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। बिजनेस प्लान के कार्यों को एग्रीमेंट के तहत 12 नवंबर तक पूरा नहीं होने पर निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने छठ पूजा पर बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने और लोकल फॉल्ट होने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
वे मंगलवार को समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया कि कम विद्युत राजस्व वसूली वाले क्षेत्रों में पड़ताल कर कारणों का पता लगाएं।
मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी लें। उन्होंने मुजफ्फरनगर एवं बुलंदशहर के मुख्य अभियंताओं की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर किया। दक्षिणांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल तथा केस्को को कार्यों में सुधार के निर्देश दिए।