अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Tue, 05 Nov 2024 09:20 PM IST

पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूलनी में पिछड़ने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। 12 नवंबर के बाद कार्रवाई की जाएगी।


loader

Instructions to maintain proper power supply on Chhath Puja, warning to engineers regarding revenue collection

– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने राजस्व वसूलनी में पिछड़ने वाले अभियंताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है कि ऐसे अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। बिजनेस प्लान के कार्यों को एग्रीमेंट के तहत 12 नवंबर तक पूरा नहीं होने पर निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने छठ पूजा पर बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखने और लोकल फॉल्ट होने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

वे मंगलवार को समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया कि कम विद्युत राजस्व वसूली वाले क्षेत्रों में पड़ताल कर कारणों का पता लगाएं।

मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी लें। उन्होंने मुजफ्फरनगर एवं बुलंदशहर के मुख्य अभियंताओं की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर किया। दक्षिणांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल तथा केस्को को कार्यों में सुधार के निर्देश दिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें