ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में अचानक से कमी आ गई है। पहले जहां 300 आवेदन आते थे, वह संख्या अब 50  पर सिमट कर रह गई है। इसके पीछे वजह प्रक्रिया में बदलाव माना जा रहा है। 


Interest in getting driving license has decreased fear of failing in test is haunting

ड्राइविंग लाइसेंस
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


आगरा में संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की लोगों में दिलचस्पी कम हो गई है। इसकी वजह टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट को माना जा रहा है। पहले आरटीओ में प्रतिदिन लगभग 300 आवेदन आते थे। अब यह संख्या घटकर सिर्फ 50 तक रह गई है। इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर चारपहिया वाहनों के लाइसेंस पर देखा जा रहा है।

Trending Videos

आरटीओ के आंकड़ों के मुताबिक दो दिन पहले से अरतौनी में बने ट्रैक पर टेस्ट होना शुरू हुए हैं। इससे पहले आरटीओ कार्यालय में रोजाना करीब 300 आवेदन लाइसेंस के जमा हो रहे थे। टेस्ट के पहले दिन करीब 150 आवेदन आए, लेकिन टेस्ट देने सिर्फ 40 लोग पहुंचे। बुधवार और बृहस्पतिवार को आवेदन की संख्या करीब 50 रही। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एकदम से लाइसेंस का ग्राफ गिरा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *