{“_id”:”681cc165aad7082463066861″,”slug”:”interest-in-getting-driving-license-has-decreased-fear-of-failing-in-test-is-haunting-2025-05-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में घटी दिलचस्पी…इसलिए कम हुई संख्या, टेस्ट देने में सता रहा ये डर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में अचानक से कमी आ गई है। पहले जहां 300 आवेदन आते थे, वह संख्या अब 50 पर सिमट कर रह गई है। इसके पीछे वजह प्रक्रिया में बदलाव माना जा रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
आगरा में संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की लोगों में दिलचस्पी कम हो गई है। इसकी वजह टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट को माना जा रहा है। पहले आरटीओ में प्रतिदिन लगभग 300 आवेदन आते थे। अब यह संख्या घटकर सिर्फ 50 तक रह गई है। इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर चारपहिया वाहनों के लाइसेंस पर देखा जा रहा है।
Trending Videos
आरटीओ के आंकड़ों के मुताबिक दो दिन पहले से अरतौनी में बने ट्रैक पर टेस्ट होना शुरू हुए हैं। इससे पहले आरटीओ कार्यालय में रोजाना करीब 300 आवेदन लाइसेंस के जमा हो रहे थे। टेस्ट के पहले दिन करीब 150 आवेदन आए, लेकिन टेस्ट देने सिर्फ 40 लोग पहुंचे। बुधवार और बृहस्पतिवार को आवेदन की संख्या करीब 50 रही। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एकदम से लाइसेंस का ग्राफ गिरा है।