आगरा के कारगिल चौराहे पर पत्नी के साथ कार से जा रहे इंटीरियर डिजाइनर को दिल का दौरा पड़ गया। ये देख पत्नी रोने-चीखने लगी। वहां तैनात पीआरवी के जवान ने तत्काल ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, समय से उपचार मिलने पर उनकी जान बच सकी।

 


loader

Interior designer suffers heart attack in car agra police saves his life

agra police
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के सिकंदरा के कारगिल चौराहे पर कार चला रहे इंटीरियर डिजाइनर को दिल का दौरा पड़ गया। वह सीट पर ही लुढ़क गए। साथ में मौजूद पत्नी के रोने की आवाज सुनकर पीआरवी जवान पहुंच गए। उन्होंने अपने वाहन से तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, इससे डिजाइनर की जान बच गई। पुलिस आयुक्त ने सिपाहियों की प्रशंसा की है।

सिकंदरा के ऋषिपुरम कॉलोनी निवासी प्रमित चतुर्वेदी अपनी पत्नी रेणु के साथ सुबह करीब 8:30 बजे बोदला की ओर जा रहे थे। कारगिल चौराहे पर कार में ही उनकी तबीयत बिगड़ी। हाथ-पैर अकड़ गए। मुंह से झाग निकला और वह सीट पर लुढ़क गए। यह देख पास बैठी पत्नी के होश उड़ गए। वह रोने लगीं।

रोने की आवाज पास से गुजर रही पीआरवी 0006 के सिपाहियों ने सुनी। वह तुरंत पहुंचे, उन्हें समझते देर नहीं लगी कि युवक को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने प्रमित को अपनी कार में लिटाया और सायरन बजाते हुए नजदीकी अस्पताल पहुंचे। उन्हें भर्ती कराया। तत्काल इलाज मिलने पर प्रमित की जान बच गई। पत्नी रेणु ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा पुलिस तो ऐसी ही होनी चाहिए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *