सुरक्षा के मद्देनजर जुमा से पहले बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे से इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी गई है। बीएसएनएल के जीएम ने इसकी पुष्टि की है। 


internet shutdown for two days in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI



विस्तार


बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है। शहर के हालात देखते हुए दूसरे जिलों से आई पुलिस को चार अक्तूबर तक रोक लिया गया है। वहीं शासन के निर्देश पर जिले में इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी गई है। जारी आदेश में बताया गया है कि बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे से चार अक्तूबर यानी शनिवार को तीन बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। 

loader

खबर फैलते ही लोगों में मची खलबली 

बृहस्पतिवार दोपहर में इंटरनेट बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग एक-दूसरे को आदेश की कॉपी भेजते रहे। दो दिन के लिए दोबारा इंटरनेट बंद होने से लोगों में खलबली मच गई। परिचितों से पता करते रहे। इस संबंध में बीएसएनएल के जीएम पंकज पोरवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। इस दौरान एसएमएस भी नहीं कर सकेंगे। बता दें कि पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद जिले में दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। 

यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में दशहरा और जुमा पर अलर्ट, आठ हजार पुलिस बल तैनात; जिला प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *