Investigation in Mukhtar case, CCTV footage installed in jail taken, statements of officers and prisoners

मंडल कारागार बांदा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुख्तार अंसारी के मौत के मामले की न्यायिक जांच कर रही अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम गरिमा सिंह व मजिस्ट्रिरियल जांच कर रहे एडीएम वित्त राजेश कुमार जेल पहुंचे। जेल में सीसीटीवी फुटेज लिए। इसकेे अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कुछ बंदियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए।

मुख्तार की मौत मामले की न्यायिक जांच अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को सौंपी गई है। एसीजेएम प्रथम बुधवार को दूसरी बार जेल पहुंचीं। उन्होंने मुख्तार की मौत से संबंधित अभिलेखों को एकत्र किया। करीब एक माह के सीसीटीवी फुटेज भी लिए। सूत्र बताते हैं कि गरिमा सिंह ने वरिष्ठ कारागार अधीक्षक सहित मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेल अफसरों और जेल वार्डनों के बयान दर्ज किए। कुछ बंदियों से भी बातचीत कर जानकारी ली। उधर, एडीएम राजेश कुमार ने मजिस्ट्रियल जांच से संबंधित दस्तावेज एकत्र किए। बयानों को रिकाॅर्ड किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें