संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 28 May 2025 02:29 AM IST

प्रेम प्रसंग और रंजिश की दिशा में छानबीन

{“_id”:”683627ab1fe725e9440f97ac”,”slug”:”investigation-in-the-direction-of-love-affair-and-rivalry-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1224075-2025-05-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: प्रेम प्रसंग और रंजिश की दिशा में छानबीन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 28 May 2025 02:29 AM IST
प्रेम प्रसंग और रंजिश की दिशा में छानबीन
लखनऊ। काकोरी के सकरा गांव के पास जेसीबी से कुचलकर चालक राज कश्यप की हत्या के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है। हालांकि हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रंजिश और प्रेम प्रसंग की दिशा में छानबीन की जा रही है। राज के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। राज की जिन लोगों से फोन पर बात हुई थी, उनका ब्योरा निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज कश्यप की रविवार रात में हत्या कर दी गई थी। शव जेसीबी के पंजे से दबा दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर छह जगह चोट के निशान मिले हैं। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लोडर से दबाकर मारने की पुष्टि हुई है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जमीन विवाद की दिशा में भी पड़ताल कर रही है।