
सांकेतिक
– फोटो : istock
विस्तार
आगरा के अछनेरा के गुलाब नगर में अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में आरोपी महिलाओं को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला डेढ़ साल से कार्य कर रही थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अछनेरा के गुलाब नगर से मकान में नोडल अधिकारी जितेंद्र लवानियां ने छापा मारा। गर्भपात के उपकरण, दवाएं और सक्शन मशीन जब्त की थीं। संचालिका सन्नो सोनी समेत दो महिलाओं को पकड़ा गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि सन्नो को थाने लाया गया। शुरुआती जांच में डेढ़ साल से गर्भपात कराने की जानकारी मिली है। मुचलका पर थाने से जमानत दे दी गई। इसमें कौन-कौन है, दवाएं कहां से मंगाई जाती थी, गर्भवती महिलाएं कहां से आती थीं, इस मामले की जांच की जा रही है।
