Investigation revealed that doing abortions for one and a half years

सांकेतिक
– फोटो : istock

विस्तार


आगरा के अछनेरा के गुलाब नगर में अवैध रूप से गर्भपात कराने के मामले में आरोपी महिलाओं को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला डेढ़ साल से कार्य कर रही थी।

Trending Videos

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अछनेरा के गुलाब नगर से मकान में नोडल अधिकारी जितेंद्र लवानियां ने छापा मारा। गर्भपात के उपकरण, दवाएं और सक्शन मशीन जब्त की थीं। संचालिका सन्नो सोनी समेत दो महिलाओं को पकड़ा गया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि सन्नो को थाने लाया गया। शुरुआती जांच में डेढ़ साल से गर्भपात कराने की जानकारी मिली है। मुचलका पर थाने से जमानत दे दी गई। इसमें कौन-कौन है, दवाएं कहां से मंगाई जाती थी, गर्भवती महिलाएं कहां से आती थीं, इस मामले की जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *