– कमियां सामने आने पर कारोबारियों पर होगी कार्रवाई

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। समथर में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। जिले में स्थित आतिशबाजी के 77 प्रतिष्ठानों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। जांच में कमियां सामने आने पर संबंधित कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समथर में आतिशबाजी के अवैध निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में मंगलवार को आठ महिलाएं घायल हो गईं थीं। इस घटना के बाद अब जिले में स्थित आतिशबाजी के सभी 77 प्रतिष्ठानों की जांच शुरू कर दी गई है। इनमें एलई-1 श्रेणी के 14 प्रतिष्ठान हैं, जिन्हें आतिशबाजी के निर्माण का लाइसेंस प्राप्त हैं। जबकि, 63 प्रतिष्ठान एलई-5 श्रेणी के हैं, जिन्हें आतिशबाजी रखने और उसकी बिक्री करने का लाइसेंस दिया गया है। यह सभी प्रतिष्ठान जांच की जद में आ गए हैं। जांच के लिए तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में टीमें गठित की गईं हैं, जिनमें पुलिस क्षेत्राधिकारी व अग्निशमन अधिकारी को भी शामिल किया गया है। जांच में गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन की इस कार्यवाही से आतिशबाजी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

00000

समथर के आतिशबाज का लाइसेंस होगा निरस्त

समथर के कटरा बाजार निवासी आतिशबाज बन्ने खां को एलई-5 श्रेणी का लाइसेंस जारी किया गया था। उसकी शर्तों के मुताबिक, उसे आतिशबाजी रखने और बिक्री करने का अधिकार दिया गया था। यह लाइसेंस उसे पहाड़पुरा रोड स्थित दुकान के लिए जारी किया गया था, जिसकी वैधता 31 मार्च 2025 तक थी। बावजूद, वह अवैध ढंग से पटाखों का निर्माण करा रहा था। इसी दरम्यान मंगलवार को हुए विस्फोट में आठ महिलाएं घायल हो गई थीं, जिनका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने आतिशबाज बन्ने खां और अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब उसका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए उसे नोटिस जारी कर दिया गया है।

00000

अस्थायी लाइसेंस के लिए अधिकारी नामित

झांसी। दीपावली पर महानगर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन दिन के लिए पटाखा बाजार लगाए जाते हैं। विक्रेताओं को प्रशासन की ओर से अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाते हैं। नवाबाद थाना, सदर बाजार और शहर कोतवाली क्षेत्र के लाइसेंस नगर मजिस्ट्रेट और सीपरी बाजार और प्रेमनगर क्षेत्र के लाइसेंस अपर नगर मजिस्ट्रेट जारी करेंगे।

वर्जन

समथर की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, जिले के आतिशबाजी के सभी प्रतिष्ठानों की जांच कराई जा रही है। कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। – वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *