investors not setting up units in Aligarh Defense Corridor

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर
– फोटो : संवाद

विस्तार


तीन साल बीत गए। डिफेंस कॉरिडोर में यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन करने वाले 13 निवेशक केवल वादे ही किए जा रहे हैं। प्रशासन ने कई दफा इनके साथ साथ मीटिंग कर ली लेकिन इन्होंने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि यूनिट का निर्माण शुरू कब से करेंगे। धरातल पर इनकी कोई तैयारी भी नहीं दिखती हैं। ऐसे में यूपीडा भी चिंतित है और अब ऐसे निवेशकों को नोटिस देने जा रहा है।

Trending Videos

देश के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर 2021 को रखी थी। डिफेंस कॉरिडोर की बाउंड्रीवाल, सड़क, पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी, विद्युतघर आदि का निर्माण पूरा कराने के साथ-साथ सभी उद्यमियों को कब्जा दिला दिया गया। पिछले दिनों परिसर में विद्युतीकरण, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए बजट आवंटित हुआ और अब तो पर्यावरण की एनओसी भी जारी हो गई।

इसके बावजूद इस नोड में निवेश करने वाले 20 आवंटियों में से अभी तक मात्र 2 की यूनिटों में उत्पादन शुरू हुआ है। तीन ऐसे हैं, जिनकी इकाइयों का निर्माण लगभग अंतिम दौर में है और दीपावली के आसपास उनमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। बाकी दो अन्य के विषय में जानकारी है कि उनकी एनओसी आदि फाइनल हो गई हैं। वह भी जल्द निर्माण शुरू कराएंगे। बाकी 13 निवेशकों से हर बार डीएम समीक्षा बैठक या मौके पर निरीक्षण के समय संवाद करते हैं। जल्द काम शुरू करने पर चर्चा होती है। मगर आज तक इनके स्तर से अपनी इकाई पर काम शुरू करने पर पहल होती नहीं दिख रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *