
आगरा। ताजगंज के कटरा जोगीदास स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर से श्रीराम बरात के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली गई। जिसमें भक्त श्री रामचंद्र की ध्वजा लेकर जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए क्षेत्र में निकले। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक राम बरात में शामिल होने का न्योता दिया। मंदिर के अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि इस राम बारात की शुरुआत 1957 में हुई थी यहां पर पांच दिवसीय राम बारात उत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें शनिवार को भव्य राम बारात निकाली जाएगी। राम बारात में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय वीडियो और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का काम आमंत्रण यात्रा में किया जा रहा है।