मऊ जिले के दो क्रिकेट खिलाड़ी रवि और मंगेश का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 2026 में हुआ है। रवि सिंह को मिनी आक्शन में 95 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। वहीं, मंगेश यादव को रायल चैलेंजर्स बंगलूरू ने 5.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है।

Trending Videos

सदर तहसील क्षेत्र के इमिलियाडीह गांव निवासी रवि सिंह के आईपीएल में चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। रवि वाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेट कीपर भी हैं। रवि रेलवे की टीम के साथ क्रिकेट खेलते हैं। स्पोर्ट्स कोटा से वह रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। इस समय तैनाती कोलकाता के हावड़ा में है। रवि ने उत्तर प्रदेश में कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं के साथ रणजी भी खेला है। रवि की शिक्षा वाराणसी से हुई। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर के हैं।

इसे भी पढ़ें; मऊ में कोहरे का कहर: एक साल में उजड़ गया सुहाग, 10 दिन की बेटी के सिर से उठा पिता का साया; हादसे में दो की मौत    

वहीं, मंगेश यादव घोसी तहसील के जमीन कैथवली गांव के रहने वाले हैं। मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओरे के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। मंगेश को शुरु से ही क्रिकेट का जुनून सवार था। कड़ी मेहनत के दम पर मध्य प्रदेश टी-ट्वेंटी लीग में अपना स्थान पक्का किया। उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगेश ने 14 विकेट हासिल किए थे। यहीं से उनका प्रदर्शन आईपीएल के सेलेक्टर्स के सामने आया और मिनी आक्शन में उनका नाम शामिल किया गया। मंगेश बेहतरीन आलराउंडर बनाना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *