
पिच का मुुआयना करती पंजाब की टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले के साथ आईपीएल का आगाज होगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए जहां कप्तान केएल राहुल, डिकॉक, रवि बिश्नोई, निकोलन पूरन पर टीम का दारोमदार होगा, वहीं दूसरी ओर पंजाब टीम में कप्तान शिखर धवन के अलावा अर्शदीप सिंह, जॉनी बेरियस्टो, सैम करन, रबाडा, जितेश शर्मा जीत के लिए जोर लगाएंगे।
केएल राहुल हमारे लिए अहम : जस्टिन लैंगर
लखनऊ सुपरजायंट्स के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि केएल राहुल हमारे लिए ताकत है। वे हमेशा टीम की जीत के लिए सोचते हैं। आने वाले मुकाबलों में उनकी भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा लखनऊ की पिच बहुत ही शानदार नजर आ रही है। यहां ग्राउंड्समैन ने बहुत मेहनत की है, जिसका सीधा असर यहां स्कोर पर पड़ेगा। हालांकि आईपीएल के पहले मैच में हर का सामना करना निराशाजनक है। लैंगर ने कहा कि आईपीएल के दौरान मैंने यह देखा कि भारत में लोग हॉस्पिटैलिटी में बहुत आगे हैं। मेरा तजुर्बा यहां बहुत अच्छा रहा है खास तौर होली के पर्व के मौके पर। इसे मैंने खूब इंज्वाय किया। अगले आठ सप्ताह तक मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही शानदार माहौल बना रहेगा और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।
हम लखनऊ को उनके घर में हराएंगे : जोशी
पंजाब किंग्स के चीफ कोच सुनील जोशी ने कहा कि आईपीएल में अब तक का यह रिकॉर्ड है कि सभी टीमों ने अपने घरेलू मुकाबले जीते हैं, मगर हम लखनऊ में यह रिकॉर्ड तोड़़ते हुए मेहमान टीम होने के बावजूद जीत हासिल करेंगे। लखनऊ की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि इकाना के मैदान से मैं बहुत अच्छी तरह से परिचित हूं। मैं अपने खिलाड़ियों को बता सकता हूं कि उनको किस तरह की गेंदबाजी करनी है और बल्लेबाजी के लिए कौन से एरिया चुनने हैं। इसलिए मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं।