IPS Ajay Kumar Sahni awarded with president medal for the third time in Bareilly

डीआईजी अजय कुमार साहनी
– फोटो : पुलिस विभाग

विस्तार


बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बहादुरी के लिए तीसरी बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। मेरठ में एसएसपी रहने के दौरान उन्होंने लूट करके भाग रहे बदमाश का पीछा किया था। बदमाश की कार्बाइन से चली गोली डीआईजी की जैकेट में जा घुसी थी। उसके बाद उन्होंने बदमाश को मार गिराया गया था।

loader

Trending Videos

2009 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार साहनी इन दिनों बरेली रेंज के डीआईजी हैं। अब तक के कार्यकाल में 52 बदमाशों का एनकाउंटर करने की वजह से पुलिस विभाग में उन्हें ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से जाना जाता है। डीआईजी को तीसरी बार का यह गैलेंट्री अवार्ड 25 जनवरी 2020 को मेरठ में एक लाख के इनामी बदमाश चांद उर्फ काला को मुठभेड़ में ढेर करने के लिए मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- मां तुझे प्रणाम : देशप्रेम का संदेश देने निकला कारवां, बरेली में गूंजे भारत माता के जयकारे; देखिए तस्वीरें

दरोगा-दीवान घायल हुए, अजय साहनी की जैकेट में धंसी थी गोली

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने घटना का संस्मरण करते हुए बताया कि 2020 में वह मेरठ के एसएसपी थे। उन्हें सूचना मिली कि दो बदमाश ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में लूट कर भाग रहे हैं। पुलिस उनका पीछा कर रही थी। बदमाश दिल्ली बाइपास की ओर भागे। अजय साहनी भी एसओजी के साथ उधर बढ़े। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *