Iqra Hasan Education Political History Family Tree Profile Grandfather Akhtar Hasan, Father And Mother

इकरा हसन का परिवार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश की राजनीति में कैराना का हसन परिवार जिसकी तीन पीढ़ियों के सभी सदस्य देश व प्रदेश के उच्च सदन के सदस्य रहे हैं। यही नहीं हसन परिवार की सबसे छोटी बेटी इकरा हसन पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ीं और 69 हजार 116 वोटों से विजय हासिल कर सांसद बन गईं। 

इकरा हसन के वालिद मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन का नाम तो राजनीति में एक मुकाम हासिल करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। सांसद मुनव्वर हसन ने सबसे कम उम्र में देश के चारों सदनों का सदस्य बनने का गौरव हासिल किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें