विस्तार
आईआरसीटीसी ने लखनऊ व कानपुर से लद्दाख वाया नई दिल्ली हवाई टूर लॉन्च किया है। यह 19 मई से 26 तक सात रात और आठ दिन का है। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्थानीय जगहों की सैर कराई जाएगी।
यात्रा पैकेज में लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली (तेजस एक्सप्रेस) द्वारा जाने-आने की व्यवस्था कराई जाएगी। वहां से हवाई यात्रा होगी। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 53,800 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 47,850 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।
ये भी पढ़ें – कोई मसला ‘विराट’ और ‘गंभीर ‘ नहीं, यूपी पुलिस ने मीम्स बनाकर डायल 112 का किया प्रमोशन
ये भी पढ़ें – भगवा खेमे में वर्चस्व कायम रखने तो सपा के सामने वजूद की चुनौती, निकायों के नतीजे होंगे अहम
बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।