Irfan Solankis occupation of KDA land, ED begins investigation, Team takes many documents with them

टेनरी में कर्मचारियों से पूछताछ करते ईडी के अधिकारी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जाजमऊ के वाजिदपुर स्थित कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की भूमि पर कब्जा करने की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू कर दी है। 7700 वर्गमीटर की इस जमीन पर कई टेनरियां चल रही हैं और कई परिवार अवैध रूप से रहते हैं। बुधवार को लखनऊ से आई ईडी की टीम ने टेनरी संचालकों और रहने वाले लोगों से पूछताछ की व उनके बयान दर्ज किए।

Trending Videos

इस दौरान राजस्व और केडीए की टीम भी मौजूद रही। दरअसल, वादी विमल कुमार ने आरोप लगाया था कि वाजिदपुर में दुर्गाविहार स्थित उसकी एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर पूर्व विधायक और उनके करीबियों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में 25 दिसंबर 2022 को जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी, हाजी वसी, शाहिद लारी और कमर आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *