Irrigation supervisor arrested red handed taking bribe of six thousand rupees

सींच पर्यवेक्षक सिकंदराराऊ दिनेश कुमार सिंह रिश्वत लेते पकड़ा
– फोटो : संवाद

विस्तार


भ्रष्टाचार निवारण सेल (एंटी करप्शन ब्यूरो) अलीगढ़ यूनिट की एक टीम ने 14 मार्च को अलीगढ़ रोड स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय, सिंचाई खंड से सिकंदराराऊ के सींच पर्यवेक्षक को 6000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में फिरोजाबाद के उप राजस्व अधिकारी/विशेष मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग को भी आरोपी बनाया गया है। 

अलीगढ़ रोड स्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड कार्यालय पर सिंचाई खंड फिरोजाबाद के उप राजस्व अधिकारी आशुतोष वार्ष्णेय वादों की सुनवाई कर रहे थे। आरोप है कि उनके अधीन सींच पर्यवेक्षक सिकंदराराऊ व कार्यवाहक जिलेदार/राज्य सरकार पैरोकार दिनेश कुमार सिंह हसायन के एक किसान से वाद का निपटारा करने के लिए 6000 हजार रुपये मांग रहा था। इसी किसान ने 7 मार्च को सिंचाई विभाग के एक अधिकारी व एक कर्मचारी द्वारा छह हजार रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अलीगढ़ में की थी। किसान का वाद इसी न्यायालय में चल रहा है। 

किसान की शिकायत पर 14 मार्च सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो अलीगढ़ यूनिट के प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सिंचाई खंड कार्यालय पहुंचे। टीम ने दिनेश कुमार सिंह को रंगे हाथ 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम सींच पर्यवेक्षक को कोतवाली सासनी ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। 15 मार्च को मेरठ स्थित एंटी करप्शन न्यायालय में आरोपी को पेश किया जाएगा।

एक किसान ने वाद निपटाने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।  बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड कार्यालय से एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उप राजस्व अधिकारी/विशेष मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग भी आरोपी हैं।-देवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एंटी करप्शन ब्यूरो, अलीगढ़ यूनिट।

14 मार्च को कार्यालय में फिरोजाबाद सिंचाई खंड के उप राजस्व अधिकारी सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उनके अधीन कार्यवाहक जिलेदार को अपने साथ ले गई है। -बलजीत स्वरूप, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *