लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव लखहा अलीगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत पर तिरंगा हटाकर इस्लामिक झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।मामले के तूल पकड़ने पर प्रशासन भी जांच में जुट गया है।

लखहा-अलीगंज गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत पर रविवार दोपहर गांव के ही कुछ युवक चढ़ गए। आरोप है कि उन लोगों ने वहां से तिरंगा निकालकर इस्लामिक झंडा लगा दिया गया। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकी दी।

सात आरोपियों पर रिपोर्ट 

बताते हैं कि गांव के ही संजय त्रिवेदी ने वीडियो बनाकर फूलबेहड़ थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने सद्दाम, बसरु, अनन्ने और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच से ही पता चलेगा कि झंडा कहां से आया और किस उद्देश्य से लगाया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly Weather News: बरेली में सितंबर के पहले दिन 125 मिमी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी; कल भी बंद रहेंगे स्कूल

बिजुआ के बीईओ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ लड़कों ने तिरंगा झंडा निकालकर उसी स्थान पर इस्लामिक झंडा लगा दिया था। मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी। एसएचओ फूलबेहड़ से मेरी बात हुई है। तहरीर दे दी गई है।

एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी स्कूल में इस्लामिक झंडा लगाए जाने की सूचना मिली है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें