नसीमा ने बताया कि बेटा अपने परिवार के साथ पिछले 10 सालों से अधिक समय से ईरान में रह रहा है। वह 2019 में झांसी आया था।
{“_id”:”66ff81734df693c37a014868″,”slug”:”israel-iran-conflict-naseema-begum-of-jhansi-worried-for-her-son-in-iran-2024-10-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Israel-Iran Conflict: ‘एक हफ्ते से बेटे से न हो पाई बात…’, ईरान में मौजूद बेटे के लिए परेशान झांसी की नसीमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नसीमा बेगम
– फोटो : वीडियो ग्रैब
इस्राइल और ईरान के बीच चल रही तनातनी ने वहां रह रहे झांसी के लोगों के परिजनों की माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। झांसी का एक युवक वहां पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए गया हुआ है। उससे फोन पर बात न हो पाने से परिजन परेशान हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के रिश्तेदार और दोस्त भी ईरान में हैं। वो भी उनसे संपर्क करके वहां के हालात को लेकर जानकारी ले रहे हैं।