{“_id”:”66c64ea49798eacb5e0d81b4″,”slug”:”issue-of-electricity-canal-and-cow-shed-looms-large-on-farmers-day-orai-news-c-224-1-ka11004-118752-2024-08-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: किसान दिवस में छाया बिजली, नहर व गोशाला का मुद्दा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें बिजली विभाग, नहर विभाग व लघु सिचाई विभाग की अनियमिताओं का मुद्दा छाया रहा। इसके साथ ही गोशाला निर्माण में हो रही घटिया सामग्री की शिकायत मिलने पर सीडीओ ने कमेटी का गठन कर जांच करने के निर्देश दि।
विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि लघु सिचाई विभाग में की गई बोरिंग में मिलने वाली सब्सिडी अभी तक लाभार्थियों को नहीं मिल पाई है। जानकारी पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कुछ नहीं बोलता है। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही नहर विभाग में इस वर्ष हुई सफाई की जांच करवाने के लिए किसान नेताओं ने बात की, तो सीडीओ ने कमेटी बनवाकर जांच करने की बात कही।
बैठक में बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए किसान नेताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां खेतों पर बिजली के तार लटक रहे हैं, इसके साथ ही जगह जगह पर खंभे टूटे पड़े हैं, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस पर सीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा।
इसके बाद बताया गया कि नुनवई में बन रही गोशाला में अनियमितताएं बरती जा रही हैं, घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिस पर सीडीओ ने कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीडी कृषि एसके उत्तम, कृषि अधिकारी गौरव यादव, किसान नेता, राजवीर जादौन, बलराम लंबरदार, द्विजेंद्र निरंजन आदि मौजूद रहे।