संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:42 AM IST

डिजिटल हब से जुड़े आईटीआई, अब प्रशिक्षण होगा स्मार्ट व ऑनलाइन
{“_id”:”6912554491144460880fca0a”,”slug”:”iti-connected-to-digital-hub-now-training-will-be-smart-and-online-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1466248-2025-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: डिजिटल हब से जुड़े आईटीआई, अब प्रशिक्षण होगा स्मार्ट व ऑनलाइन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:42 AM IST

डिजिटल हब से जुड़े आईटीआई, अब प्रशिक्षण होगा स्मार्ट व ऑनलाइन
लखनऊ। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब प्रशिक्षण की पढ़ाई डिजिटल हो गई है। प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने स्किल इंडिया डिजिटल हब प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जिसके जरिये विद्यार्थी अपने सभी कोर्स ऑनलाइन देख सकेंगे। इसका उद्देश्य प्रशिक्षुओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। डीजीटी परीक्षा निदेशक स्वाति सेठी की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि देशभर के सभी आईटीआई संस्थानों में संचालित एक वर्षीय और द्विवर्षीय व्यावसायिक कोर्स अब इस डिजिटल प्लेटफाॅर्म से जोड़े गए हैं। इसमें पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ न्यू एज कोर्स जैसे औद्योगिक मांग आधारित प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीकी विषय भी शामिल किए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस प्लेटफाॅर्म पर सभी कोर्स निशुल्क हैं। न केवल पाठ्य सामग्री बल्कि उनसे जुड़े नोट्स और प्रश्न-उत्तर भी विद्यार्थियों को एक ही जगह पर मिलेंगे। इससे उन्हें प्रशिक्षण के हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी।