IUCN director brainstormed to get fossil park located in Sonbhadra registered in UNESCO list

IUCN director
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोनभद्र स्थित सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके तहत इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) के डायरेक्टर टिम बैडमैन के साथ दिल्ली में ईको टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने विस्तार से मंथन किया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिनको धरातल पर उतारने का काम ईको टूरिज्म बोर्ड करेगा।

Trending Videos

टिम बैडमैन इस समय दिल्ली में चल रही 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक में शामिल होने भारत आए हैं। आईयूसीएन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो प्रकृति संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रयोग के क्षेत्र में काम करता है। 

ईको टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सोनभद्र स्थित सलखन जीवाश्म पार्क 160 करोड़ साल पुराना है। साथ ही अब तक यहां किए गए सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही इसकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने के लिए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड की दिल्ली में आईयूसीएन के विशेषज्ञों के साथ बैठक सकारात्मक रही। बैठक में टिम बैडमैन, वीबी माथुर सेवानिवृत्त आईएफएस और पूर्व निदेशक डब्ल्यूआईआई, द्रोण से डॉ. शिखा, बीएसआईपी में भूविज्ञानी और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा पांडेय, पर्यटन विभाग के आकाश प्रियदर्शी उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *