
दर्शन के लिए पहुंचे जगद्गुरू।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सीतापुर जिले के नैमिषारण्य स्थित मां ललिता देवी मंदिर में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने मां ललिता देवी का दर्शन पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र का भ्रमण भी किया। वहीं, आचार्यो ने उन्हें नैमिष तीर्थ क्षेत्र के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने पूछा कि मां ललिता देवी मंदिर के साथ अन्य कौन-कौन से तीर्थ प्रमुख हैं।
उन्हें इस बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उनके साथ नैमिषारण्य तीर्थ के सभी प्रमुख संत महंत मौजूद रहे। वह यहां बृहस्पतिवार को मां राज राजेश्वरी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए थे।
