
{“_id”:”693faca9773c007173056fb0″,”slug”:”jagdambika-pal-what-did-jagdambika-pal-say-about-nitin-navin-and-pankaj-chaudhary-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jagdambika Pal: नितिन नबीन और पंकज चौधरी को लेकर क्या बोले जगदंबिका पाल?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा, “जहां केंद्रीय नेतृत्व ने आज पंकज चौधरी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, वहीं एक युवा मंत्री, जो चार बार विधायक रह चुके हैं और बिहार युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं, और जिन्होंने बिहार चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई थी, उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाना निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य फैसला है… अब राहुल गांधी और अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है… उनके लिए PDA का मतलब सिर्फ परिवार है… प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ युवा नेतृत्व की बात नहीं करते; उन्होंने आज सच में युवा नेतृत्व को मौका दिया है, और इससे भाजपा में नई ऊर्जा आएगी।”