राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने से बेतवा अब पूरी तरह से रौद्र रूप धारण किए हुए है। माताटीला डैम से 360000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ओरछा में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया। राजघाट, माताटीला, सुकवां-ढुंकवां व पारीछा बांध 3.5 से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं।

ओरछा में बेतवा का रौद्र रूप
– फोटो : अमर उजाला