उरई। जलसंस्थान ने बकायेदारों के घर दस्तक दी, बड़े बकायेदारों को बिल दिए गए।

कुछ बकायेदारों ने जलकर जमा करने से मना कर दिया। विभाग ने उन बकायेदारों के कनेक्शन काटे। उनके खिलाफ आरसी भी जारी की गई।

शहर के मोहल्ला सुशीलनगर, पटेलनगर व राजेंद्रनगर में जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विकास चौहान की अगुवाई में कर्मचारियों की टीम पहुंची। टीम ने 200 से अधिक बकायेदारों के घरों में दस्तक दी। इसमें 100 बकायेदारों को बिल दिए गए। कुछ बकायेदारों में उनके घर में कनेक्शन न होने और जलकर जमा करने से मना किया। उनके कनेक्शन मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने काट दिए। जब कुछ घरों के कनेक्शन काटे गए तो जलकर जमा करने वालों की संख्या भी बढ़ गई। टीम ने अभियान में 1.23 लाख राजस्व वसूला।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि छुट्टी के बाद भी वसूली अभियान जारी है। शहर में 28 हजार उपभोक्ताओं पर पांच करोड़ का जलकर बकाया है। इनको लगातार बिल और नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके बाद भी उनके द्वारा बकाया जमा नहीं किया जा रहा है। इसलिए वह मौके पर जा रहे हैं। जो बकाया जमा नहीं कर रहा है। उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई हो रही है। इस साल पिछले साल से अधिक की वसूली की गई है। लेकिन लक्ष्य से बहुत कम है। इसीलिए अभियान में तेजी लाई गई है। मौके पर जेई श्याम बहादुर व जेई आलोक मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *