{“_id”:”673e2a3d09cb4bc2e6067510″,”slug”:”jal-sansthan-tightens-the-noose-on-defaulters-issues-62-rcs-orai-news-c-224-1-ori1005-122398-2024-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: जल संस्थान ने बकायादारों पर शिकंजा कसा, 62 आरसी जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

loader

Jal Sansthan tightens the noose on defaulters, issues 62 RCs



उरई। जल संस्थान ने बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का रुख अपनाते हुए 62 बड़े बकायादारों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। वहीं 500 कनेक्शन धारकों के जल कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली गई है। इस वर्ष जिले में जल संस्थान को 16 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य मिला है। जल संस्थान ने दस हजार रूपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को करीब 500 नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर उपभोक्ता समय पर बकाया नहीं जमा करेंगे, तो उनके जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जिले में 84,000 उपभोक्ताओं पर जल संस्थान का बकाया है।

अधिशासी अभियंता सोम प्रकाश ने बताया कि मंडल स्तर की बैठक के बाद से वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। जल संस्थान ने टीम का गठन किया है, जो कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करेगी। अधिशासी अभियंता ने कहा कि जो उपभोक्ता भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ आरसी जारी करने और कानूनी कार्रवाई करने में देर नहीं की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *