
Jalalun अवैध पटाखों के 310 बंडल बरामद करीब 23 लाख कीमत एक व्यक्ति पकड़ा गया धारा 5/9 B मुकदमा दर्ज
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 28, 2025 #Fireworks were being stored without a valid license and were recovered during a police raid
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरई जालौन ) उरई : जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में जालौन पुलिस ने थाना चुर्खी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों और माचिस की बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में करीब 23,00000 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे मिले हैं। 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त फरार है।पटाखों के अवैध भंडारण पर जालौन पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पुलिस ने पटाखों का जखीरा किया बरामद,पटाखों के 310 बंडल बरामद 23,00000 लाख रुपये आंकी गई कीमत,बगैर वैध लाइसेंस हो रहा था पटाखों का भंडारण चुर्खी थाना पुलिस ने ग्राम सौहरापुर में छापेमारी कर बरामद की आतिशबाजी।
क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश कुमार चौहान सिंह के निदेंश पर थाना चुर्खी क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चेकिंग और सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोहरापुर स्थित बृजराज पुत्र हरीप्रसाद के मकान पर छापा मारा गया। यह मकान बंद पड़ा था और उसके बाहरी कमरे का इस्तेमाल अवैध पटाखों के भंडारण के लिए किया जा रहा था। छापे के दौरान पटाखों के 310 बंडल बरामद, प्लास्टिक के बंडलों में रखे 1,48,000 अवैध पटाखे और माचिस बरामद किए गए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 23,00000 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान अभियुक्त शदरे आलम पुत्र अब्दुल शहीद (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम बिनौरावैद्य, थाना चुर्खी को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा अभियुक्त हीरालाल पुत्र रामभरोसे, निवासी ग्राम औंता, थाना चुर्खी, मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त शदरे आलम ने बताया कि वह और हीरालाल मिलकर बृजराज के मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहे थे। बृजराज अपने परिवार के साथ बाहर रहता है। और उसने मकान की देखभाल के लिए उन्हें सौंपा था। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने बिना बताए अवैध पटाखा व्यापार शुरू कर दिया। वे माल को बाहर बेचने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु०अ०सां० 95/25 धारा 5/9 ( बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। आस-पास के थानों और जनपदों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।
