http://www.a2znewsup.com

Jalalun मत्स्य ठेकों की नीलामी में पक्षपाती पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 29, 2025  #The officials wrote the lease on the assessed amount in favour of their favorite committee.



रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️ 🧶 🧶 🧶 (उरई जालौन) जालौन में अधिकारियों की मिलीभगत से कालपी तहसील में प्रवाहित यमुना नदी खण्ड संख्या 13 में माफियाओं को प्रोत्साहित कर गलत नीति अपनाकर ठेका पट्टा की नीलामी की  जा रही है
प्राप्त विवरण के अनुसार कालपी तहसील में यमुना नदी खण्ड संख्या 13 में दिनांक 28/07/2025 को यमुना नदी के ठेका पट्टा की नीलामी हुई जिसमें कुछ खण्डों की नीलामी सही ढंग से नियमानुसार हुई किंतु कुछ खंडो में जुम्मेवार अधिकारी अपने चहेतों को ठेका दिलवाने के लिए अनियमिताएं करने से बाज नहीं आए। उदाहरण स्वरूप खण्ड 13 की नीलामी के संदर्भ में एसडीएम कालपी ने अनाउंस करके कहा की खण्ड स० 13 की नीलामी की तारीख बढ़ाई जाती है पुनः विज्ञप्ति के साथ सूचित किया जाएगा,इस खण्ड में भाग लेने वाले सचिव अध्यक्ष घर जा सकते है। इस अनाउंसमेंट का ऑडियो अनेक मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया जो कभी भी सुना जा सकता है। उक्त अनाउंसमेंट के बाद खंड 13 में नीलामी की प्रतिभागी अन्य दो समितियों के सचिव अध्यक्ष के जाने के बाद गुपचुप तरीके से अधिकारियों ने अपनी चहेती समिति  के पक्ष में मूल्यांकन राशि पर पट्टा लिख दिया। नीलामी में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों का यह व्यवहार आम बेरोजगार लोगों के प्रति छल हुआ है।
उक्त नीलामी को अवैध करार देते हुए समिति अध्यक्ष विमला देवी ने शासन से अपील है की खण्ड संख्या 13 की नीलामी पुनः करायीं जाए। विमलादेवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार माफिया विरोधी सरकार कही जाती है  अतः सरकार की मंशा के अनुरूप नीलामी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ कराई जाए। इसी प्रकार मत्स्य जीवी सहकारी समिति पाल के पदाधिकारियों ने भी लिखित शिकायती पत्र देकर खंड 5 के नीलामी में पक्षपाती पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *