http://www.a2znewsup.com

Jalalun बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला कल्याण विभाग की ओर से ग्राम इटौरा में कार्यक्रम 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 24, 2025  #Information about 1098 Child Helpline and 181 Women Helpline was given.


                                                                                      पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) इटौरा: जनपद में आज शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से इंटर कॉलेज ग्राम इटौरा  में आयोजित किया गया। कॉलेज की बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई ।
वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर प्रवीणा यादव ने बालिकाओं को बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक प्रथम वर्ष की शिक्षा तक कुल 6 चरणों में 25000 रु० सरकार दे रही है आप बालिकाओं से निवेदन है की योजना का लाभ लें तथा अपने उत्थान के लिए योजना  का सदुपयोग करें। आज के कार्यक्रम में जहां बेटियों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड व सामान्य की जानकारी दी गई वहीं स्पॉन्सरशिप योजना तथा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए व सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। आज के कार्यक्रम में संस्था की लगभग 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इन्हें वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली से अवगत कराते हुये बताया गया कि कोई भी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला स्वयं को इस केंद्र से जोड़कर न सिर्फ अल्पावास बल्कि मनोवैज्ञानिक परामर्श व अन्य उत्थान से संबंधित सुविधाएं प्राप्त कर सकती है ।आज के कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह यादव समस्त अध्यापक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे। अंत में बालिकाओं से बाल विवाह रोकने की अपील की गई तथा बताया गया कि कोई भी बालिका जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी नहीं हुई हो वह 1098 पर कॉल कर होने वाले बाल विवाह को रुकवा सकती है जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *