http://www.a2znewsup.com

Jalalun डीएम ने लहरियापुरवा उरई आश्रय गृह का औचक निरीक्षण,व्यवस्थाओं में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 13, 2025  #During inspection#the office of the shelter home was found closed


पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरई जालौन)उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज मोहल्ला लहरियापुरवा स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह का कार्यालय बंद पाया गया और मौके पर केयर-टेकर भी मौजूद नहीं था। उन्होंने निर्देश दिया कि आश्रय स्थल का कार्यालय 24 घंटे खुला रहना चाहिए, ताकि किसी भी समय शरणार्थियों को ठहराने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों की पहचान कर के ही प्रवेश दिया जाए।इसके अलावा, आश्रय गृह में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से बंद पाए गए। उपस्थिति प्रबंधक के अनुसार कैमरे पिछले तीन महीने से खराब हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और कैमरों को तत्काल दुरुस्त कर संचालन में लाया जाए।जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि आश्रय गृह की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित संस्था और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा में सभी खामियां दूर की जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *