http://www.a2znewsup.com

Jalalun डीएम ने प्रबंध समिति की बैठक में भवन ध्वस्तीकरण,स्वास्थ्य परीक्षण भोजन व्यवस्था पर सख्त निर्देश

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 25, 2025  #Instructions to conduct tenders at the prescribed rate of Rs 114


पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरई जालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार उरई में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बबीना-कदौरा, जालौन की प्रबंध समिति की बैठक कर विद्यालय की मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर में बने पुराने भवन को तत्काल ध्वस्त कराया जाए। साथ ही विद्यालय में रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जाए ताकि शिक्षा और प्रबंधन कार्य प्रभावित न हों। छात्रावास की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी ने मच्छरजाली लगवाने और भोजन व्यवस्था के लिए शासनादेश में निर्धारित ₹114 की दर से टेंडर कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को विद्यालय परिसर में नियमित फॉगिंग कराने के लिए पत्र जारी करने को भी कहा। विद्यालय में शैक्षणिक स्तर बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया कि जीआईसी कदौरा से किसी प्रधानाचार्य अथवा वरिष्ठ प्रवक्ता को विद्यालय से संबद्ध किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि डॉक्टरों की टीम प्रत्येक सप्ताह विद्यालय पहुंचकर संवासी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करे।जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण करते रहें और भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन जांच करें। उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों की सुविधा और स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित नहीं है। जिलाधिकारी ने उरई के आसपास 5 एकड़ भूमि चिन्हित कर नए विद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *