http://www.a2znewsup.com

Jalalun जल जीवन मिशन की सुस्त रफ्तार पर डीएम सख्त, एजेंसियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 19, 2025  #All the works related to Jal Jeevan Mission are related to the interest of the rural people


पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई:  केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित बैठक । में कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक पहुंचना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में कार्य कर रही एजेंसियों को उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करें, अन्यथा जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जी०वी०पी०आर० एजेंसी के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टैंड पोस्ट अधिष्ठापन अपेक्षित गति से नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने एजेंसी को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के भीतर सभी शेष विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने WTP पर तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति, 48 घंटे के भीतर लीकेज सुधार, रात्रिकालीन मरम्मत हेतु टीम व मशीनरी की उपलब्धता, नियंत्रण कक्ष की स्थापना तथा वॉटर एम्बुलेंस की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीसी रोड बहाली व प्रमुख ग्रामों में निर्बाध जलापूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार बी०जी०सी०सी० एजेंसी की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कोटा मुस्तकिल ग्राम समूह पेयजल योजना में विद्युत संयोजन कार्य, ओएचटी के जलभराव की समस्या का समाधान, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टैंड पोस्ट अधिष्ठापन, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, वॉटर एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा पाइपलाइन कमीशनिंग को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाया जाए और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन से जुड़े सभी कार्य ग्रामीण जनता के हित से जुड़े हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एजेंसियां समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर लंबित कार्य पूरे करें, जिससे प्रत्येक परिवार तक सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अंचल गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत जितेंद्र नाथ, महेंद्र भारती सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं फर्म प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *