
Jalalun खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 24, 2025 #For the availability of safe and quality food items to the general public in the tehsils of the district
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
🧶🧶(उरईजालौन) उरई: आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ० जतिन कुमार सिंह के नेत्वृत में जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो विशेषकर मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये उरई नगर पालिका में राठ रोड़ पर दूध लेकर जा रहें उपदेश कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, अजय पाल यादव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, अजनारी रोड़ उरई मे स्थित श्री कृष्णा दूध डेयरी प्रो० वीर सिंह यादव की डेयरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, राजमार्ग उरई पर स्थित अजय कुमार चावला के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, मेडीकल चैराहा स्थित अमर सिंह पुत्र श्री शम्भूदयाल से मिश्रित दूध का नमूना, कुकरगाॅव पर देवेन्द्र कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध, भान सिंह से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना, जितेन्द्र कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध, जालौन तहसील के जालौन से रामसिया के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ गाय का दूध व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ0 जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद मौजूद रहें।