http://www.a2znewsup.com

       

Jalalun खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दूध,दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइया,बिक्री पर रोक विभिन्न स्थानो पर छापामारी

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 4, 2025  #checking campaign is being conducted in tehsils to provide safe sweets to the general public#In view of the festival

                                                                                पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶🧶🧶🧶🧶 ( उरईजालौन) जनपद : जालौन में आज आयुक्त  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ0प्र0 व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ० जतिन कुमार सिंह के नेत्वृत में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो विशेषकर मिलावटी दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां , समस्त प्रकार की मिठाइयां खोया, बूंदी के लड्डू, की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये जालौन तहसील के कुठौंद में स्थित बृजवासी स्वीट्स प्रो रविन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ खोया व बेसन का नमूना संगृहीत किया। मिश्रा स्वीट्स एंड नमकीन प्रो दिनेश चंद्र मिश्रा के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बूंदी का लड्डू का नमूना। ग्राम रिनिया प्रो सुमित नारायण के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना। माधोगढ़ तहसील के उमरी से अंकन पुत्र अशोक कुमार की दुकान से खाद्य पदार्थ पेड़ी का नमूना । सुरेश कुमार पुत्र  भीभाराम सोलखी की दुकान से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना संगृहीत किया गया।उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ0 जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद मौजूद रहें।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *