
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि गाँधी महाविद्यालय उरई (जालौन) में दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले में बंसल स्टील लि०, मैनकाइंड फार्मा लि०, मोंटेज इण्टरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, न्यू हॉलेन्ड फिएट इंडिया प्रा०लिए, ब्रिटेनिया बिस्किट, जय भारत मारूती प्रा०लि०, एन०टी०एफ० इंडिया प्रा०लि०, लेंसकार्ट सोल्यूसन प्रा०लि०, कॉन्टीनेन्टल कम्पनी, प्रणब विकास इंडिया प्रा०लि०, सेंडन विकास इंडिया लि०, हेलीकल स्प्रिंग्स, पी०एस०एन० सप्लाई चेन सोल्यूसन प्रा०लि०, पेरेग्रिन गार्डियन प्रा०लि०, एल० आई०सी०, ब्राइट फ्यूचर एवं नौकरीफाई डॉट कॉम बहुत प्रतिष्ठित कम्पनिया प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें कम से कम योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक एवं कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम के समस्त व्यवसायों के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को निःशुल्क नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। उक्त मेले में 18-35 वर्ष के बेरोजगार महिला / पुरूष अभ्यर्थी जॉब व अप्रेन्टिसशिप के लिये प्रतिभाग कर सकते है।
अतः बेरोजगार एवं नौकरी के इच्छुक महिलाएं व पुरूष अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने के लिये दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे गांधी महाविद्यालय स्टेशन रोड, उरई (जालौन) के परिसर में अपने रिज्यूम के साथ समस्त शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर साक्षात्कार देने के लिये समय से उपस्थित हों। यह नौकरियां निःशुल्क हैं। सरकार की मंशा है कि नौकरी पाकर अभ्यर्थी अपने जोबन एवं अपने परिवार के साथ साथ देश को समृद्ध व खुशहाल बनायें। अधिक से अधिक संख्या में आकर उपस्थित हों।
दिनांक 15 जुलाई 2025 को विश्च युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आई०टी०आई० के प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित जॉब्स/मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।