http://www.a2znewsup.com

       

Jalalun HIV/ एड्स जागरूकता अभियान 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 150 ग्राम पंचायतों में बैठकों का आयोजन किया जाए

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 11, 2025  #An intensive awareness campaign is to be conducted in the district on Tuesday

                                                                               पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: जालौन मुख्य विकास अधिकारी के०के० सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में एच०आई०वी०/एड्स सघन जागरूकता अभियान की समन्वय बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एच०आई०वी०/एड्स जागरूकता के तहत दिनांक 12.08.2025 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनपद में सघन जागरूकता अभियान किया जाना है जिसमे 12.08.2025 से अग्रिम दो माह की अवधि में विभिन्न गतिविधियां  सम्पादित की जानी है। उन्होंने निर्देशित किया कि सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद की 150 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाए जिसमे स्थानीय स्तर पर पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/युवा कल्याण विभाग- मंगलदल के सहयोग से एवं ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सदस्य, पंचायत मित्र तथा ग्रामवासियो आदि सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की प्रतिभागिता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित व्यक्ति द्वारा संवेदीकरण किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत बैठक के साथ-साथ डोर टू डोर कैम्पेन किया जाए जिसमे नामित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अन्य स्टोक होल्डर के सहयोग से चिन्हित ग्राम पंचायत में न्यूनतम 15 घरों में विजिट कर आईईसी सामग्री का वितरण/चस्पा किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में संचालित 10 निजी महाविद्यालयों का चिन्हीकरण कर महाविद्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी उच्च शिक्षण संस्थान/सदर बाजार/रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड में से किसी एक जगह पर जिसका चयन जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन से आज किया जाए उस जगह पर एक फ्लैक्स बोर्ड गतिविधि का आयोजन किया जाए जिसमे संचालक एवं प्रतिभागियों द्वारा टी-शर्ट, फेस मास्क, प्ले बोर्ड, बैनर, स्टैंड माइक आदि के द्वारा जागरूकता गतिविधियां की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से 30 स्कूलों का चिन्हीकरण कर जनजागरूकता कार्यक्रम/आउटरीच गतिविधियों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के माध्यम से सम्पादित किया जाए, आउटरीच गतिविधियों के अंतर्गत स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आईईसी वितरण एवं आवश्यकतानुसार एच०आई०वी०/एड्स विषय पर प्रतुतीकरण के माध्यम से संवेदीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है उनके सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया जाए इस रैली में पंचायती राज विभाग/युवा कल्याण विभाग- मंगलदल, महिला कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए जिसमे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सभी घटकों, टीबी कार्यक्रम, हैपेटाइटिस, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग सेवाएं प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोगो के प्रतिभाग हेतु आकर्षक गतिविधि के रूप में न्यूनतम 60 मिनट के दो लोक कला कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि कारागार विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कारागारो/क्लोज सैटिंग में जनजागरूकता हेतु नाको द्वारा सन्दर्भित संस्था HLFPPT  के सहयोग से एक दिवसीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मद्यनिषेध विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र एवं जुविनाइल होम्स जन जागरूकता हेतु HLFPPT संस्था के सहयोग से एक दिवसीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाए।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *