http://www.a2znewsup.com

Jalalun 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 22, 2025  #excise#Industry and Stamp departments under the able guidance of the Judge#Meeting with officials of Animal

पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन ) उरई: आज उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु  जनपद न्यायाधीश  अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में पशु, आबकारी, उद्योग एवं स्टाम्प विभाग आदि विभिन्न विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्रीमती पारूल पॅवार ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पशु, आबकारी, उद्योग एवं स्टाम्प के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर जिला पशु अधिकारी डा० राजेन्द्र, सहायक आयुक्त स्टाम्प श्री अजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी श्री भूपेन्द्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग से श्री रोहित राजपूत आदि उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *