http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) माधौगढ़: आज ग्राम हरौली ( माधौगढ़) निवासी सिपाही छक्की लाल का निधन हो गया उन्होंने 1965 और 1971 की भारत-पाकिस्तान की जंग में भाग लिया था। आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उन्हें तिरंगे के साथ अंतिम सलामी दी । इस मौके पर ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबेदार उदयपाल सिंह , माधौगढ़ तहसील संयोजक नायब सुबेदार अनिल कुमार राठौर, जालौन तहसील संयोजक नायब सुबेदार राधेश्याम दोहरे, हवलदार सन्तोष कुमार प्रजापति , हवलदार रामसिंह कुशवाहा, हवलदार नाथूराम दोहरे, हवलदार रामनरेश कस्तवार, सबइंस्पेक्टर रामकुमार दोहरे सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक एवं ग्राम बासी उपस्थित रहे ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *