http://www.a2znewsup.com

Jalalun News  उरई कोतवाली में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 26, 2025  #The complaints of all the complainants should be heard seriously


पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
🧶(उरईजालौन) उरई : आज जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली उरई परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण थाना दिवस के दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतो को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी फरियादियों की शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से सुना जाए तथा उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो शिकायते समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होती हैं, उनका निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित करें और सभी मामलों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण करें।
समाधान दिवस के दौरान विभिन्न प्रकार की शिकायतें जैसे भूमि विवाद, आपसी झगड़े, पारिवारिक समस्याएं, राजस्व से जुड़ी समस्याये आदि से संबंधी मामले सामने आए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रेष मिश्रा, एसएचओ अरुण राय आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *