http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार उरई में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1200 मतदाताओं के अनुपात में मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाएगा। साथ ही जीर्ण-शीर्ण भवनों के स्थान पर अन्य उपयुक्त शासकीय भवनों में मतदेय स्थल स्थानांतरित किए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति कर विधानसभावार सूची उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद में कुल 1477 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मतदेय स्थलों पर किसी प्रकार की आपत्ति या सुझाव संबंधित राजनीतिक दल लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी उरई नेहा व्याडबाल, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शान्ति स्वरूप महेश्वरी (भा.ज.पा.), राजीव शर्मा (सपा), भगवती शरण पांचाल (बसपा), उदय वीर सिंह (बसपा), विनोद कुमार नगरिया (भा.क.पा.), अरविन्द शेंगर (कांग्रेस), राजकुमार वर्मा (कांग्रेस) एवं जमालुद्दीन (सपा) आदि उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *