
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) माधौगढ़ : जनपद जालौन में आज सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत माधौगढ़ के ग्राम मींगनी स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंशों को शीतलहर से बचाने हेतु चारों ओर त्रिपाल लगाए जाने तथा अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित मिली। जिलाधिकारी ने गोवंशों को स्वयं गुड़-चना खिलाकर उनके प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना को दर्शाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोवंशों के लिए भुसाघर में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध रखा जाए तथा हरे चारे की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे ठंड के मौसम में गोवंशों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और सर्दी के दौरान उनकी सुरक्षा, पोषण एवं देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए।
इस अवसर पर चेयरमैन राघवेंद्र व्यास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी राकेश सोनी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

