
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) जालौन: जनपद जालौन में दिनांक 06/12/2025 जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जालौन के तहसील सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले पिछली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित व प्रभावी निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनमानस की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस जनता की समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुँचाने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाधान दिवस को मात्र औपचारिकता न मानते हुए जनहित का प्रभावी साधन बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को उन्होंने जमीन से जुड़े विवादों के निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें। साथ ही कहा कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आज प्राप्त सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी हेमन्त पटेल, उप जिलाधिकारी न्यायिक विशेश्वर यादव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र भिटौरिया, उप कृषि निदेशक एस.के. उत्तम, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




