
Jalalun News उद्योग व व्यापार बंधु बैठक में डीएम सख्त – निवेश बढ़ाने, सड़क निर्माण व लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 31, 2025 #hence all the departments should work at a fast pace by coordinating., #Industrial development is the backbone of the economic progress of the district
पर्वत सिंह बादल( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 
(उरईजालौन) उरई: आज जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक विकास, निवेश, अवसंरचना सुधार और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग विभाग से संचालित सभी ऋण योजनाओं में समय रहते लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर बिजली विभाग के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। कालपी औद्योगिक क्षेत्र में पृथक फीडर स्थापित किए जाने के कार्य में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या पर जिलाधिकारी ने डीआरएम झांसी से वार्ता कर समाधान कराने के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे किनारे से औद्योगिक क्षेत्र तक मार्ग निर्माण के संबंध में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। कौंच औद्योगिक क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जलभराव की समस्या न रहे, इसके लिए कार्य जल्द पूर्ण किया जाए।बैठक में अन्य प्रकरणों पर चर्चा करते हुए ग्राम किरतपुर में तहसील के स्थान पर मिनी स्टेडियम निर्माण तथा शाहपुर में तहसील निर्माण प्रस्ताव पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने आगामी जीवीसी 5.0 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप नए निवेशकों की इकाइयों को शामिल किया जाए।सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सभी मार्गों को गड्ढामुक्त करने और अधिशासी अधिकारी को गांधी इंटर कॉलेज मार्ग 15 दिनों के भीतर बनवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक विकास जिले की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है, इसलिए सभी विभाग समन्वय बनाकर तीव्र गति से कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, उपायुक्त उधोग प्रभात यादव, अध्यक्ष हाथ कागज संघ कालपी नरेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रविंद्र नाथ गुप्ता, संजीव सिपौलिया आदि मौजूद रहे।




 
                    