
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 
(उरईजालौन)उरई: आज़ जनपद जालौन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद जालौन में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस लाइन उरई से टाउन हॉल करमेर रोड चौराहा तक निकली यह दौड़ राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश देती नजर आई।
कार्यक्रम का शुभारंभ उरई क्षेत्र विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
रन फॉर यूनिटी में युवाओं, स्कूली छात्रों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। दौड़ के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
मा0 विधायक सदर ने कहा कि पटेल जी ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत नींव दी है। उनके आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्र भावना और आपसी सौहार्द को और सशक्त करते हैं।
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने कहा कि जनसमूह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक लगभग 3 किलोमीटर की भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारी राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।




 
                    