

Jalalun News उरई में तिब्बती मार्केट पर बढ़ता विवाद डीएम से व्यापारियों ने अनुमति रद्द करने की मांग की..
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)
Oct 25, 2025 #Shops are being set up without permission in narrow streets and near religious places.
पर्वत सिंह बादल(ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶🧶 (उरई जालौन) उरई : दिनांक 24/10/25 को जनपद जिला मुख्यालय शहर उरई के बाज़ार में तिब्बती मार्केट पर बढ़ा विवाद व्यापारियों संगठन ने उठाई अनुमति रद्द करने की मांग उरई शहर में तिब्बती मार्केट को लेकर मचा बवाल।
अन्य शहरों से बाहरी व्यापारियों द्वारा लगाए गए ,हिमालय बुद्धिस्ट मार्केट, विष्णु एंड तमांन, ज्ञानकेशी और किरण, नाम से चल रहे कपड़ों के बाजार अब विवाद के केंद्र में हैं।
स्थानीय व्यापारियों का आरोप है ।
बिना अनुमति संकरी गलियों और धार्मिक स्थलों के पास दुकानें लगाई जा रही हैं।
ट्रैफिक और पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं।
Tax और GST जांच की मांग उठी।
व्यापार मंडल जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी से मिला और कहा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे बाजारों को हटाया जाए, वरना उरई की सड़कों पर अव्यवस्था और बढ़ेगी।”
“””””””अब सवाल यह है”””””
क्या प्रशासन कदम उठाएगा या विवाद और गहराएगा?
