
Jalalun News पीएम के 75 वें जन्मदिवस पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Sep 17, 2025 #275 patients were examined, #In the camp organized at Hospital Orai, #out of which 252 were female patients.
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ आज जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. धनश्याम अनुरागी, एमएलसी रमा निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा उर्विजा दीक्षित ने जिला चिकित्सालय उरई में फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश व प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया है। उनके जन्मदिवस को “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाना वास्तव में समाज के गरीब, कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास है। इस अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आयुष्मान आरोग्य मंडलों में विशेष स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी 140 आयुष्मान आरोग्य मंडलों पर जांच एवं जनजागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आशा बहुएं तथा चिकित्सा अधिकारी मरीजों की जांच और उपचार करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक व नर्स नियमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
जिला अस्पताल उरई में आयोजित शिविर में 275 मरीजों की जांच हुई, जिनमें 252 महिला मरीज शामिल रहीं। यहां ब्लड डोनेशन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन में भी नि:शुल्क शिविर आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 900 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इसी प्रकार कोंच में हुए शिविर में 475 महिलाओं का उपचार किया गया। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तर पर ई-समितियां गठित कर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शिविर का अवलोकन किया तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।



