
http://parvatsingha2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) जालौन: आज दिनाँक 11 जनवरी 2026 को ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत जालौन शहर के पटेल चैक व औरैया-बंगरा-कोंच चैराहा जालौन में टैम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारियों के सहयोग से हेलमेट व सीट-बेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त जागरुकता कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सुधीर कुमार पाण्डेय-अध्यक्ष टैम्पो-टैक्सी यूनियन, खलील व उनके पदाधिकारी एवम प्रवर्तन दल आदि उपस्थित रहे।
राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व सुधीर कुमार पाण्डेय-अध्यक्ष टैम्पो-टैक्सी यूनियन व उनके पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से जालौन शहर के जालौन शहर के पटेल चैक व औरैया-बंगरा-कोंच चैराहा जालौन में जागरुकता कार्यक्रम के दौरान जो भी दो पहिया वाहन चालक व चार पहिया वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन का संचालन करते मिले उनको माला पहनाकर व फूल देकर सम्मानित किया गया तथा जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करते मिले उनको कठोर चेतावनी देते हुए सरकार व परिवहन विभाग तथा उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें एवम् हेलमेट तथा सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें।
साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, प्रेशर हाॅर्न का प्रयोग न करें, सामने चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनायें रखने आदि की सलाह देते हुए जागरुक किया गया। यह भी चेतावनी दी गयी कि अगर कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
अन्त में उपस्थित सभी जनों द्वारा संयुक्त रुप वाहन स्वामियों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।


